रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम दुर्गापुर में नरवा विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। ग्राम दुधनिया, उमझर तथा दुर्गापुर क्षेत्र के कुल 2925.00 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र को उपचारित करने कैम्पा मद द्वारा निर्मित 17 किमी लम्बाई के बीहीमाड़ा नाले पर बने स्टॉप डेम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों से संवाद किया, गांव के किसान श्री राजेश ने बताया स्टॉप डेम बन जाने से उन्हें काफी फायदा हुआ है, जलस्तर ऊपर आया है जिससे खेती के लिए जलापूर्ति हो रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसानों को स्टॉप डैम से डायरेक्ट पम्प के माध्यम से पानी लेकर अपनी खेती बाड़ी को विकसित करने प्रेरित किया। जलग्रहण क्षेत्र उपचार कार्य अंतर्गत 3165 संरचनाओं का निर्माण किया गया है, जिसमें लूज बोल्डर चेक डेम, ब्रशहुड चेकडेम, परकुलेशन टैंक, गलिप्लेग, स्ट्रगड कंटूर ट्रेंच, गेबियन स्ट्रक्चर, एनीकट, अर्दन डेम, डाइक संरचनाएं शामिल है।