January 8, 2025

मुख्यमंत्री 05 जुलाई को गौरेला में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

bhupesh baghel

नवा आखर कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 05 जुलाई को गौरेला में प्रातः 10 बजे अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात यूनिसेफ के सहयोग से संचालित होने वाले नवा आखर कार्यक्रम के शुभारंभ पश्चात इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के साथ होने वाले एमओयू कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री गौरेला में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के धार्मिक सर्किट मैप का शुभारंभ एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गौरेला से 11.45 बजे हेलीकॉप्टर से अनुपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री अनुपपुर जिले के ग्राम पथैती स्थित धरहर गणेश मंदिर में दोपहर 12.50 बजे से 1.20 बजे तक दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे से संध्या 5 बजे तक अमरकंटक स्थित सीताराम बाबा आश्रम एवं नर्मदा मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगे।  

error: Content is protected !!
Exit mobile version