December 23, 2024

CM के गृह जिले जशपुर को रायगढ़ पुलिस रेंज से हटाकर फिर सरगुजा में किया गया शामिल, आदेश जारी …

phq chhattisgarh

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर को रायगढ़ पुलिस रेंज से हटाकर फिर से सरगुजा में शामिल किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.

बता दें कि कांग्रेस शासन काल में जुलाई माह में सरकार ने अपराधिक मामलों में कारवाई के लिए नए पुलिस रेंज का गठन किया था. जिसमें जशपुर जिले को सरगुजा पुलिस रेंज से रायगढ़ रेंज में शामिल किया गया था. अब भाजपा की नई सरकार बनते ही बिलासपुर से जशपुर की ज्यादा दूरी देखते हुए गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.

error: Content is protected !!