राजपत्रित अधिकारी घोषित होने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्रांताध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सुंदरानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को राजपत्रित अधिकारी घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजपत्रित अधिकारी घोषित किए जाएंगे। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने मुख्यमंत्री से मुख्य नगरपालिका अधिकारी को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया तथा छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ से डॉ. शीलू भारती, श्री लोकेश्वर साहू, श्री अरुण कुमार साहू, श्री दिनेश कुमार कोसरिया, श्री विनय मिश्रा, श्री तरुण पाल लहरे, श्री नेतराम चनाकर, श्री आशीष तिवारी, श्रीमती कृष्णा खटीक, श्रीमती नीतू सिंह, श्री प्रवेश कश्यप, श्री जसदेव बाबरा, कुमारी संध्या वर्मा, कु. यशा लहरे और श्री अंकुर पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।