December 12, 2024

बंदरगाह से जुड़ेंगे छत्तीसगढ़ के शहर, बजट के बाद ईस्ट कोस्ट कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ

ROAD

रायपुर। केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ा तोहफा मिला है. बजट में छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले ईस्ट कोस्ट कॉरिडोर के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. इससे छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम में जाने में मात्र 8 घंटे लगेंगे. साथ ही राज्य बंदरगाह से भी जुड़ेगा. इससे प्रदेश में व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. कई समय से दल्ली-राजहरा से जगदलपुर तक 233 किमी तक की रेल लाइन की मांग उठाई जा रही थी. इस बजट में इसके लिए राशि देने का ऐलान किया गया है.

बजट राशि में छत्तीसगढ़ को रोजगार कौशल के लिए 2 लाख करोड़ रुपये देने का प्रावधान है तो वहीं किसानों के लिए वित्तीय सुरक्षा और खेती के लिए जरूरी संसाधन प्रदान किए जायेंगे. आदिवासियों के लिए भी प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान जैसी बहुमूल्य योजना शुरू की जा रही है, जो 63 हजार गांवों के 5 करोड़ आदिवासी के विकास के उद्देश्य से शुरू की जाएगी. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी बजट आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी.

दल्ली-राजहरा से जगदलपुर रेल लाइन और रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का रास्ता खुल गया है. ईस्ट-कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जाएगा जो नागपुर, दुर्ग और रायपुर को बन्दरगाह से जोड़ेगा. अभी यात्रियों को सड़क रास्ते से आंध्र प्रदेश में स्थित विशाखापट्टनम जाने में 13 घंटे का समय लगता है, लेकिन ईस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने के बाद यह दूरी यात्री केवल 8 घंटे में पूरी कर सकेंगे. ये एक सीधी सड़क होगी, जिससे यात्रियों को जाने के लिए मार्ग बदलने नहीं पड़ेंगे और सीधी सड़क होने पर समय कम लगेगा. इस मार्ग के बनने से ट्रांसपोर्टरों के लिए समान लाना ले जाना आसान हो जायेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट पेश किया, जिस पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ को भी विशेष ध्यान रखा गया है. कृषि और रोजगार का प्रावधान किया गया है. इसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा. रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है. ग्रामीण विकास पर भी फोकस है. सीएम ने इस बार के बजट को 2047 में भारत को विकसित बनाने वाला बजट बताया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version