December 26, 2024

संकुल स्तरीय समर कैंप का गीदम में हुआ शुभारंभ

gidam-school

०० 15 दिवसीय समर कैंप 10 से 24 मई 2022 तक 15 विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा 

दंतेवाड़ा| जिला दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा एवं जिला मिशन समन्व्ययक श्यामलाल शोरी के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गीदम विकास खंड के गीदम एवं हउरनार संकुल स्तरीय समर कैंप शासकीय माध्यामिक शाला गीदम में मंगलवार को शुभारंभ हुआ। 15 दिवसीय समर कैंप 10 मई से 24 मई 2022 तक विभिन्न विधाओं पर अयोजित किया जाएगा। जिसमें पेंटिंग, चित्रकला, निबंध, श्रुतलेखन, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, वादन, गायन, पारंपरिक खेल, गणित कौशल, विज्ञान प्रयोग, पेपर क्राफ्ट, मूर्तिकला, गुलदस्ता, मेहंदी, रंगोली एवं स्थानीय नाटक विधाओं पर विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना एवं उपाध्यक्ष मानकुराम लेकामी ने समर कैंप सफल होने की शुभकामनाएं और बधाई दी। उद्घाटन समारोह में हउरनार ग्राम पंचायत सरपंच सोभी पोयमी, उपसरपंच श्याम जॉन, गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, खंड स्रोत समन्व्ययक अनिल शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहन किया और समर कैंप में आयोजित किए जाने वाले सभी विधाओं में बच्चों में छुपी हुई कला एवं प्रतिभा को परिचय देने की शुभकामनाएं दी। प्रतिभावन बच्चों को अपने रुचि के अनुसार जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में मौका दिया जाएगा। ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के डायरेक्टर तथा भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था, विज्ञान व प्रदौगिकी विभाग भारत सरकार के विशेषज्ञ अमुजुरी विश्वनाथ ने कहा कि समर कैंप समापन समारोह में बच्चें एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य जितेंद्र यादव, कैलाश नीलम, संकुल समन्व्ययक जितेंद्र चौहान, योगेश सोनी, प्रशिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, पीरामल फाउंडेशन सदस्य शालिका पवार, शिक्षक, शिक्षिका एवं 72 बच्चें उपास्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version