April 25, 2024

सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को अचानक दिल्ली रवाना हुए है. जहां वे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान शासकीय, राजनीतिक सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

मना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल, सोनिया गांधी को राज्य में प्रशासनिक कार्यों के अलावा संगठन के बदलाव पर चर्चा करेंगे. साथ ही निगम, मण्डलों की दूसरी सूची पर भी चर्चा हो सकती है. क्योंकि लंबे समय से लंबित सूची जारी होने के बार-बार कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि लगभग 20 महीने से बनी कांग्रेस की सरकार के बावजूद अब तक निगम, मंडलों में पूरी नियुक्ति नहीं हो पाई है।  

बता दें कि 16 जुलाई को INC छत्तीसगढ़ ने ट्विटर हैंडल पर निगम, मंडल, आयोग के पदाधिकारियों की सूची जारी की थी. इस सूची में 32 लोगों को निगम, मंडल में स्थान दिया गया था. रायपुर संभाग से 14, सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 4, दुर्ग संभाग से 4, बस्तर संभाग से 6 नेताओं को लिस्ट में जगह मिली थी.

error: Content is protected !!