असम दौरे से लौटे CM भूपेश, बोले- BJP में सब कुछ ठीक नहीं है, सरकार जाने के बाद यह लड़ाई सतह पर आ गई
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे से वापस रायपुर लौट गए है. बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि असम के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस बार मतदाता कांग्रेस को चाहते हैं, क्योंकि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए है। बीजेपी ने NRC का मुद्दा उठाया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. भारत-बांग्लादेश सीमा लॉक नहीं हुई. ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों ओर हाइवे जैसे वादे पूरे नहीं किए गए. असम में 2-2 मुख्यमंत्री हैं, इसलिए नाराजगी भी अधिक है।
बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के बीच बीते दिनों बहस हुई थी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है. जब सरकार में थे तब प्रेमप्रकाश, बृजमोहन अग्रवाल, नंदकुमार साय, ननकीराम कंवर के रमन सिंह से संबंध कैसे थे, सबको पता है. सरकार जाने के बाद यह लड़ाई सतह पर आ गई है. जब तक बीजेपी में नया नेतृत्व नहीं आएगा ऐसा चलता रहेगा.