CM मोहन ने लटेरी को दी करोड़ों की सौगात, कहा- हर खेत में पहुंचेगा पानी, तो बदलेगी जिंदगानी
विदिशा। मध्य प्रदेश के लटेरी (विदिशा) वासियों को प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुशखबरी दी है. शनिवार को सीएम ने विकास कार्यों के लोकार्पण करके शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजनाओं से प्रदेश को दो बड़ी सिंचाई परियोजनाएं मिली है. इससे न केवल बुंदेलखंड बल्कि मालवा और चंबल क्षेत्र में भी बड़े क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल सुविधा मिलेगी. इस क्षेत्र के भी 360 गांव को जल उपलब्ध होगा. हमारा लक्ष्य है हर किसान के खेत में पानी पहुंचाना. हर खेत में पानी आने से किसान की जिंदगानी बदलेगी. कृषि उत्पादन में हम पंजाब, हरियाणा को भी पीछे छोड़ने वाले हैं.विदिशा जिले में 505 हेक्टेयर चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.
सीएम ने क्षेत्र के लिए 132 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/ शिलान्यास किया. इनमें 80 करोड़ 16 लाख रुपये के 54 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 51 करोड़ 96 लाख रुपए के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है. हर गरीब को पक्का मकान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी संकल्पित हैं. आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त है. उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है. उज्जैन, सागर, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. युवा वर्ग के लिए सरकार शीघ्र ही एक लाख सरकारी और निजी क्षेत्र में लगभग 3 लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है.
55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस स्कूल खोले जा रहे हैं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा की महत्ता को हमेशा याद रखें. बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, शिक्षा की सारी व्यवस्था सरकार कर रही है. प्रदेश के 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस स्कूल खोले जा रहे हैं. गरीबों को परिवहन की अच्छी सुविधा देने के लिए सरकार मध्य प्रदेश राज्य परिवहन को दोबारा प्रारंभ करने जा रही है.
पशुपालन को भी सरकार बढ़ावा दे रही
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कृषि के साथ पशुपालन को भी सरकार बढ़ावा दे रही है, जो गाय पाले, वही गोपाल है, जहां गाय का कुल हो, वही गोकुल है. सरकार दुग्ध उत्पादन पर बोनस देने वाली है, 10 से अधिक गाय पालने पर अनुदान दिया जाएगा. प्रदेश में बड़ी संख्या में गौ-शालाएं बनाई जा रही हैं. प्रदेश की धरती पर जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण पधारे थे, उन सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है. उज्जैन में संदीपनी आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की, जानापाव में उन्हें सुदर्शन चक्र मिला. कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि सच्ची मित्रता वही है जब मित्र बगैर सामने आये मित्र की सहायता करे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्षेत्र में रेलवे लाइन के लिए विशेष प्रयास करने को आश्वस्त किया. उन्होंने आनंदपुर में शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा भी की.