CM साय मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज में करेंगे अमृत स्नान, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने महाकुंभ जाने से कर दिया इनकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और विधायक 13 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करेंगे। विष्णु देव साय ने पत्रकारों से कहा, ’13 तारीख को मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और पार्टी के विधायक महाकुंभ जा रहे हैं क्योंकि 144 वर्ष बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है। हम सभी लोग पुण्य के भागी बनना चाहते हैं।’
वहीं दूसरी ओर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत ने महाकुंभ जाने से इनकार कर दिया है। महंत ने ने कहा, ‘विधानसभा अध्यक्ष के आमंत्रण की जानकारी मिली है। कुछ व्यक्तिगत कार्यों की वजह से मैं इसमें शामिल नहीं हो पाउंगा, लेकिन पार्टी (कांग्रेस) के विधायकों को इसमें शामिल होने से मना नहीं किया गया है। विधायक चाहें तब वह इसमें शामिल हो सकते हैं।”
कांग्रेस पर सीएम ने साधा निशाना
जब सीएम साय से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तो भगवान राम के अश्वतित्व पर भी सवाल उठाने वाली पार्टी है। इनसे यही उम्मीद की जा सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिया निमंत्रण
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री साय सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष और सभी विधायकों तथा सांसदों (लोकसभा व राज्यसभा) को 13 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सिंह ने पत्र लिखकर कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा।
पत्र में क्या लिखा?
सिंह ने पत्र में लिखा कि इस महाकुंभ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से यह आयोजन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से और भी ऐतिहासिक होगा।