रायपुर| कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर श्री सौरभ कुमार को अवगत कराते हुए उन्हें आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर नियमानुसार निराकरण कर उन्हें लाभांवित करने निर्देशित किया।
जनदर्शन में आज कुशालपुर, रायपुर निवासी सुर्यकांत गौतम ने अपनी बेटी के स्कूल फीस माफ करने के संबंध में, ग्राम सिर्री तहसील खरोरा के नितिन वर्मा ने पटवारी रिकॉर्ड में सुधार हेतु, मोैहदापारा के मो. रफीक ने बैटरी चालित ट्रायसाइकल में प्रदान करने, दिनदयाल उपाध्याय नगर के फागुराम साहू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार हेतु शासकीय भूमि आबंटित करने हेतु, पंकज यादव ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित बंद वॉटर कूॅलर को चालू कराने के संबंध में, सुंदर नगर के सुनील मिश्रा ने अवैध निर्माण के संबंध में, अमित अवसरिया ने अपने बच्चें को केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के संबंध में इसी तरह अन्य लोंगों ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया। कलेक्टर ने आम नागरिकों की समस्याएं सुन कई आवेदनों पर त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों से कहा। इसी तरह कुछ आवेदनों पर त्वरित निराकरण भी किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एन.आर साहू, अपर कलेक्टर श्री गोपल वर्मा, श्री बी.सी साहू सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व), संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू एवं सुश्री शिम्मी नाहिद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।