December 23, 2024

CG : 27 IAS और 24 IFS अधिकारियों के खिलाफ दर्ज है शिकायत, विभाग कर रहा है जांच, सीएम ने दिया है जवाब

IAS

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को खत्म हो गया है। शीतकालीन सत्र में बीजेपी के कई विधायकों ने सरकार से तीखे सवाल किए। बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने सरकार से एक सवाल पूछा था। इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखित में दिया है। सीएम के जवाब में हैरान करने वाला तथ्य सामने आया है। सीएम साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ पदस्थ 27 आईएएस और 24 आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों की जांच चल रही है। सीएम के इस लिखित जवाब में यह भी कहा गया है कि केंद्र द्वारा की जा रही जांच की जानकारी राज्य सरकार के पास नहीं है।

बीजेपी विधायक ने पूछा था सवाल
बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक के जवाब में सीएम साय ने बताया कि प्रदेश के 27 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ 11 अपराध, 1 प्रारंभिक जांच व 31 शिकायतों के बाद जांच चल रही है। इसी तरह 24 आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न विषयों के कुल 31 शिकायतों पर जांच जारी है।

प्रदेश में आईएएस के कई पद खाली
बता दें कि राज्य में आईएएस के कई पद खाली हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 202 आईएएस अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं इसमें से 161 पद भरे हुए हैं, 41 आईएस अधिकारियों के पद अभी भी खाली हैं। इसी तरह राज्य में आईएफएस के 153 पद स्वीकृत हैं इसमें से 108 पद हैं और 45 पद रिक्त हैं। यह जानकारी विधानसभा में सीएम ने लिखित दी है।

विभाग में चल रही है जांच
सीएम ने अपने जवाब ने कहा- केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही जांच की जानकारी राज्य सरकार के पास उपलब्ध नहीं है। जवाब में कहा गया है कि साल 2019 से 9 दिंसब 2024 तक केंद्रीय एजेंसी द्वारा आईएएस, आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ चालान, समन और प्रकरण दर्ज होने के बाद विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

सदन में बीजेपी विधायकों ने किए कई सवाल
शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चला। इस सत्र में 4 बैठकें आयोजित की गई थी। विधानसभा शीतकालीन सत्र में बीजेपी के कई सीनियर विधायकों ने सरकार से तीखे सवाल किए थे। जिसका जवाब देने के बाद विधायकों और सरकार के मंत्रियों के खिलाफ नोंकझोंक भी हुई। वहीं, विपक्ष ने भी सरकार को कई मुद्दों पर जमकर घेरा। सरकार ने कानून व्यवस्था और धान खरीदी को लेकर सरकार को घेरा।

error: Content is protected !!