कांग्रेस ने EVM में जताई ‘खराबी’ की आशंका, चुनाव आयोग से की हस्तक्षेप की मांग
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने EVM में खराबी का मुद्दा उठाकर बीजेपी पर हमला बोला है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जल्द से जल्द हस्तक्षेप की भी मांग की है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोमवार को इस संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक EVM में खराबी देखने को मिल रही है। यह हम नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता तक कह रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हम EVM में खराबी की आशंका व्यक्त करते हैं, तो आप कहते हैं कि यह राजनीति है, लेकिन जब इस पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अपनी बात रखने लग जाएं, तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल हुई है।” उन्होंने आगे कहा, “मतदान के 10-12 दिन बाद जिस तरह से वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है, वो कहीं ना कहीं सभी राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय है। मत प्रतिशत के आंकड़े 24 घंटे के दरमियान जारी किए जाने चाहिए, लेकिन इसे 10-12 दिनों में जारी किया जा रहा है, तो यकीनन इस पर सवाल उठेंगे ही। इस पर चुनाव आयोग को यथाशीघ्र हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके।”
EC आशंका करे दूर
दीपक बैज ने कहा, “बीते दिनों चुनाव आयोग इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के पास गया था और कहा था कि मशीन लाकर दिखाए, लेकिन अफसोस कोई कदम नहीं उठाया गया। अब ऐसे में आशंका तो गहराएगी ही। चुनाव आयोग को इस आशंका को दूर करना चाहिए। यह लोकतंत्र है, मगर इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसा नहीं किया जा रहा है, जो कि निंदनीय है। पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिससे कहीं ना कहीं आशंका तो गहराती ही है।”
हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है कि जब कांग्रेस या किसी अन्य विपक्षी दल ने चुनाव के बीच EVM में खराबी की आशंका जताई है। इससे पहले भी कई राजनीतिक दल इस तरह की आशंका जताकर बीजेपी को आड़े हाथों ले चुके हैं, लेकिन बीजेपी का दो टूक कहना है कि जब कहीं कांग्रेस जीत जाती है, तो वहां EVM ठीक रहता है और जहां हार जाती है, वहां सारा दोष ईवीएम पर मढ देती है। अब लोकसभा चुनाव के बीच भी इसे लेकर सियासी वार तेज हो चुका है।