March 28, 2025

छत्तीसगढ़ के इस जिले में कांग्रेस को बड़ी सफलता, जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर जमाया कब्जा

image-2025-03-20T130853.921

रायपुर। छतीसगढ़ में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद अब जिला पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर चुनाव हो रहा है. अब तक कई जिलों में बीजेपी ने बाजी मारी थी, लेकिन अब छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के लिए भी खुशी भरी खबर आई है, जहां एक आदिवासी बहुल नक्सल प्रभावित जिलें में कांग्रेस समर्थित सदस्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता है. जबकि राजधानी रायपुर की जिला पंचायत में बीजेपी ने बाजी मारी है. दोनों ही चुनावों नतीजों से अपने-अपने जिले में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी खुश नजर आ रहे हैं.

सुकमा में जीती कांग्रेस
नक्सल प्रभावित और आदिवासी बहुल सुकमा जिले में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य ने अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी को हराया है, यहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. सुकमा में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य मंगम्मा सोयम ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल की है. उन्हें अध्यक्ष चुने जाने का विजयी प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी नम्रता जैन की तरफ से दिया गया. बता दें कि जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में सुकमा जिले में कांग्रेस समर्थित ज्यादातर सदस्यों ने जीत हासिल की थी. ऐसे में कांग्रेस को यहां अपना अध्यक्ष बनाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. बीजेपी ने यहां प्रत्याशी जरूर उतारा था, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष पद पर काबिज नहीं हो पाई. सुकमा जिला कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. पिछली बार भी यहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.

रायपुर में जिला पंचायत में खिला कमल
वहीं बात अगर राजधानी रायपुर जिला पंचायत की जाए तो यहां बीजेपी को जीत हासिल हुई है. बीजेपी के नवीन अग्रवाल ने यहां कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनाव हराया है. उन्हें कुल 9 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 7 वोट मिले, इस तरह से रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नवीन अग्रवाल ने 2 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है. जहां रायपुर नगर निगम के बाद अब रायपुर जिला पंचायत में भी बीजेपी का ही अध्यक्ष बनेगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में इस बार बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को बड़ी सफलता मिली है. बीजेपी ने कई जिलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर अपने प्रत्याशियों को बैठाया है. जबकि अभी कुछ जिलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव बाकि है. जिसमें तगड़ी फाइट देखने को मिल सकती है.

error: Content is protected !!