January 11, 2025

नवरात्रि के पहले दिन सूची जारी कर सनातन प्रेमी होने का ढोंग कर रही कांग्रेस – अरुण साव

arun sao bsp

रायपुर। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर वार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नवरात्रि के पहले दिन सूची जारी कर अपने आपको सनातन प्रेमी होने का ढोंग कर रही है. जबकि सनातन प्रेमियों से घृणा करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है.

अरुण साव ने कहा कि पार्वती मईया के साथ अभद्रता का मामला हो, मोहला मानपुर, बिरनपुर की घटना हो, बिरनपुर मामलें में न्यायलय का जो फैसला आया हो, ये सब बताता है कि कांग्रेस ने सनातन से हमेशा घृणा की है.

साव ने कहा कि कांग्रेस को अपने 8 विधायकों की टिकट काटनी पड़ी है. जो ये बताता है कि सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया और उसका ठीकरा विधायकों पर फोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वालों को कांग्रेस ने फिर से प्रत्याशी बनाकर बता दिया कि वे आगे भी भ्रष्टाचार करना चाहेंगे. लेकिन जनता इनको सबक सिखाने के लिए तैयारी है.

error: Content is protected !!