December 22, 2024

कांग्रेस नक्सलवाद की जननी, इसे खत्म नहीं करना चाहती छत्तीसगढ़ सरकार : बृजमोहन अग्रवाल

brij

फ़ाइल फोटो

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रायपुर से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मौजूदा कांग्रेस सरकार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार यह नहीं चाहती कि राज्य में नक्सलवाद खत्म हो। उन्होंने कांग्रेस को ही नक्सलवाद की जननी बता डाला। यह बातें उन्होंने रायपुर में अपने दफ्तर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा छत्तीसगढ़ में पिछले 2 सालों में जनप्रतिनिधियों की हत्याएं हो रही हैं। सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों तक को मार दिया गया। ग्रामीणों की जान ली जा रही है।

अग्रवाल ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार की ना तो कोई नीति है ना नियत है। इनके पास साधन और सुविधाएं ही नहीं है कि यह कार्रवाई करें। उन्होंने आगे कहा कि बंदूक की गोली का जवाब, संविधान के अपमान का जवाब, बातचीत से नहीं दिया जा सकता। बंदूक का जवाब गोली से ही देना होगा। अगर वह हमारे एक व्यक्ति को मारते हैं तो हमें उनके 10 लोगों को मारना होगा। तब वह बातचीत के लिए आगे आएंगे। मगर ऐसी कोई पॉलिसी यहां की सरकार की नहीं है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version