April 16, 2025

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया का निधन, लंबे समय से थे बीमार

rathiya

रायगढ़। धरमजयगढ़ विधानसभा के विधायक लालजीत सिंह राठिया के पिता और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे चनेश राम राठिया का देर रात निधन हो गया. चनेश राम राठिया मध्य प्रदेश सरकार में PWD मंत्री थे. वहीं छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के नेतृत्व में बनने वाली पहली सरकार में भी केबिनेट मंत्री रह चुके हैं। 

राठिया पिछले कई महीनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. रविवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

चनेश राम राठिया प्रदेश में एक आदिवासी नेता के रूप में हमेशा से जाने जाते थे. उनके कार्यकाल में आदिवासी बहुल इलाकों के लिए स्कूल अस्पताल और कई सारे जमीनी काम हुए हैं. यही कारण है कि उनका बेटा लालजीत सिंह राठिया लगातार दो बार से विधायक बन रहे हैं. 

error: Content is protected !!
News Hub