December 23, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर, वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक, टिकट को लेकर हो सकती है चर्चा

kharge-768x432

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राजधानी रायपुर पहुंचते ही खड़गे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर चर्चा हो सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उन्हें रिसीव करने सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के बड़े नेता एयरपोर्ट जाएंगे. उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक कर चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. दूसरे दिन 8 सितंबर को खड़गे राजनांदगांव जाएंगे. यहां भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

error: Content is protected !!