December 23, 2024

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन, चंद मिनट पहले टीवी डिबेट में थे शामिल

rajiv

नई दिल्ली।  कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. गाजियाबाद के यशोदा हाॅस्पीटल में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। 

न्यूज चैनलों में कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखने वाले राजीव त्यागी बेहद जुझारू और अपनी बेबाक छवि के लिए पहचाने जाते थे. वह एक मुखर प्रवक्ता थे. राजीव त्यागी उत्तरप्रदेश कांग्रेसक कमेटी के दो बार महासचिव एवं प्रवक्ता भी रह चुके हैं.

आज शाम 4 बजे राजीव त्यागी ने एक ट्वीट कर कहा था कि- आज 5 बजे मैं आज तक पर लाइव रहूंगा.

इधर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आज शाम 5 बजे आज तक चैनल पर हम दोनों लाइव थे. जीवन बहुत ही अनिश्चित है. अभी शब्द नहीं मिल रहे.

error: Content is protected !!