December 23, 2024

CG – आरक्षक की लाश मिली : दोस्त के घर संदिग्ध हालत में मिली जवान की लाश, पुलिस जांच में जुटी

korba jawan

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा में कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। जवान का नाम क्रांति सिंह है, जो पुलिस लाइन में पदस्थ था। जानकारी के मुताबिक मृतक आरक्षक का घर दूसरी जगह है, लेकिन वो पिछली रात को ITI चौक से बाल्को मार्ग पर अंधरीदाई मंदिर के पास रहने वाले अपने दोस्त के घर पर सोया हुआ था। यहीं उसकी संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है।

आरक्षक क्रांति सिंह की लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। आरक्षक न्यायालय का काम बतौर कोर्ट आरक्षक देखता था। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल मकान को सील कर दिया गया है। मामले की सूचना आरक्षक के परिजनों को देने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। आरक्षक की मौत प्राकृतिक है या संदिग्ध? इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं परिजनों और दोस्तों से भी इस संदर्भ में पूछताछ की जायेगी।

error: Content is protected !!