April 14, 2025

कोरोना संकट : नेता प्रतिपक्ष कौशिक का भूपेश सरकार पर निशाना, बोले- भगवान भरोसे जनता

kaushik
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर।   छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर विपक्ष एक बार फिर राज्य सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में कोरोना की रोकथाम में सरकार को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रित करने का काम केंद्र सरकार के जिम्मे सौंपे, ताकि कोरोना को नियंत्रित किया जा सके। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कोरोना से पस्त है, रोजाना संक्रमितों और मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. भूपेश सरकार, केंद्र के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और स्थानांतरण करने में मस्त है. सरकार ने कोरोना को लेकर हाथ खड़े कर दिए है. जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग सबसे ज्यादा कोरोना फैलाने का काम कर रहे हैं. एक तरफ जगह-जगह दिखाने के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन, आंदोलन कर कांग्रेस कोरोना को लोगों के घर-घर तक पहुंचा रही है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version