वन कॉलोनी में कोरोना : SDO, रेंजर समेत 14 कोरोना संक्रमित, दफ्तर बंद
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में कोरोना अब फिर से कई जिलों में अपना पैर पसारने लगी हैं। सूबे के गरियाबंद जिला मुख्यालय में मौजूद फारेस्ट कॉलोनी में दर्जन भर से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमितपाए गए हैं। गरियाबंद व फिंगेश्वर रेंज के दो रेंजर, एसडीओ समेत 14 लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से वन महकमें में हड़कंप व्याप्त हैं।
गरियाबंद डीएफओ के मुताबिक़ सम्पर्क में आने वाले सभी को क्वारंटाइन किया गया है। आज एक दिन के लिए दफ्तर बन्द किया गया है। इसके साथ कॉलोनी में बाहरी लोगों के प्रवेश भी वर्जित किया गया है।
बताया जा रहा है प्रायमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले 30 से भी ज्यादा लोगो के सेम्पल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आते तक विभागीय कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। बहरहाल एक ही कालोनी में एक साथ इतने लोगों के कोरोना संक्रमित की खबर ने वन विभाग के साथ साथ स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन को भी चौकन्ना कर दिया हैं।