December 25, 2024

भारत में कोरोना : एक दिन में 7,964 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, रिकॉर्ड 265 मौतें, रिकवरी दर 47 फीसदी पहुंची

coronaindia

नई दिल्ली।  कोरोना संकट के बीच जारी चौथे चरण का लॉकडाउन रविवार (31 मई) को खत्म होने जा रहा है।  हालांकि, इसी बीच संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।  24 घंटे के अंदर 7,964 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 265 मरीजों की मौत भी हो गई। 


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक कुल 1,73,763 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 86,422 है. यानी देश के विभिन्न अस्पतालों में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 82,370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार होने के बाद यह बढ़कर 47.40 फीसदी हो गया है, जो शुक्रवार को 42.89 फीसदी था. इसके विपरीत महामारी से देश में हो रहीं मौतों की मौजूदा दर 2.86 प्रतिशत है। 


कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,682 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान रिकॉर्ड 116 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 62,228 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 2,098 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 33,133 एक्टिव केस हैं जबकि 26,997 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज किए गए 8,381 मरीज भी शामिल हैं. राज्य में मरीजों का वर्तमान रिकवरी रेट 27.31 फीसदी है। 


तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों का रिकॉर्ड बना और दिनभर में 874 केस रिपोर्ट किए गए जबकि नौ मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,246 तक पहुंच गई है और कुल 154 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 11,313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8,779 एक्टिव केस हैं। 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के रिकॉर्ड 1,106 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोंगो की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार 17,386 तक जा पहुंची है. इनमें 7,846 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल मृतकों की संख्या 398 हो गई है। 
गुजरात में भी दिनभर में 372 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 20 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 15,934 तक जा पहुंची है जबकि मृतक संख्या 980 हो गई है. राज्य में अभी 6,343 एक्टिव केस हैं जबकि 8,611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

error: Content is protected !!