April 10, 2025

भारत में कोरोना : एक्टिव केस 86 हजार के पार, 24 घंटे में 194 मौतें

भारत में कोरोना : एक्टिव केस 86 हजार के पार, 24 घंटे में 194 मौतें
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के बीच भारत में 6566 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घंटे के भीतर कुल 194 लोगों की मौत हुई है, जो बीती पांच मई के रिकॉर्ड की बराबरी है. इसके साथ ही देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,58,333 हो चुकी है जबकि अब तक 4,531 मरीजों की मौत हुई है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या 86 हजार के पार 86,110 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 67,692 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, जो बढ़कर 42.75 फीसदी पहुंच गया है जबकि देश में मरीजों की मौत की दर लगातार दूसरे दिन 2.86% पर टिकी हुई है.

कोरोना महामारी से भारत में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर और 2190 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए जबकि इस दौरान 105 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 56,948 हो चुकी है और अब तक 1,879 जानें गई हैं. राज्य में मौजूदा रिकवरी रेट 31.46 फीसदी है. 

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 817 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई जबकि स्वस्थ हुए 567 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अब राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 18 हजार के पार 18,545 हो गई है. 9,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 133 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर 53.43% है.

दिल्ली और गुजरात, दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 15 हजार के पार पहुंच गई. इस दौरान ज्यादा पॉजिटिव केस आने के चलते गुजरात को पीछे छोड़ दिल्ली तीसरे स्थान पर जा पहुंचा.

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 792 पॉजिटिव केस रिपोर्ट दर्ज किए गए. इसके साथ राज्य में कुल 15,257 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 303 लोगों की मौत हुई है. 7,264 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7,690 एक्टिव केस हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट 50.40 प्रतिशत है.

उधर गुजरात में 374 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और कुल 23 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 15,195 हो गई है और मृतक आंकड़ा 938 तक जा पहुंचा है. राज्य में अब तक 49.68 फीसदी की दर से कुल 7,549 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

इस बीच प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है और 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 443 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. राज्य में कुल सकारात्मक मामले 6,991 हो गए हैं जबकि 182 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 57.09 फीसदी की दर से 3,991 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

वैसे संक्रमण के पुष्ट मामलों के लिहाज से राजस्थान (7,703) और मध्य प्रदेश (7,261) उत्तर प्रदेश से ऊपर हैं. राजस्थान में 57.86 की दर से 4,457 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 173 मौतें हुई हैं जबकि मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 313 हो चुकी है और 54.08 प्रतिशत के रेट से 3,927 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 

पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण का फैलाव तेजी पर है और 183 नए केस के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4,192 हो चुकी है. इनमें 289 मरीजों की मौत हुई है जबकि 1,578 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. आंध्र प्रदेश (3,171) व बिहार (3,061) में भी तीन हजार से ज्यादा पुष्ट मामले आ चुके हैं. आंध्र में हालांकि 2,057 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 58 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 1,083 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 15 जानें गई हैं.

जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना में भी 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए. जम्मू-कश्मीर में 162 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,921 हो गई है और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 107 नए मरीजों के साथ कुल सकारात्मक मामले 2,098 तक जा पहुंचे हैं. इनमें 1,284 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 63 लोगों की मौत हुई है.

संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले वाले राज्यों में कर्नाटक (2,418) और पंजाब (2,139) भी हैं. कर्नाटक में बुधवार को 135 नए केस आए, जहां अब तक 47 मरीजों की मौत हुई है. पंजाब में 40 लोग मरे हैं. हालांकि 89.67 फीसदी की दर से 1,918 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

इस बीच एक हजार से पुष्ट मामले वाले राज्यों में ओडिशा (1,593) व हरियाणा (1,381) के बाद केरल (1,004) भी शामिल हो गया है. इस दौरान हरियाणा में 18 और ओडिशा व केरल में सात-सात मौतें हुई हैं.

संक्रमण के एक सौ से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में असम (781), उत्तराखंड (469), झारखंड (448), छत्तीसगढ़ (369), चंडीगढ़ (279), हिमाचल प्रदेश (273) व त्रिपुरा (230) शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की मौत हुई है जबकि असम, उत्तराखंड, झारखंड व चंडीगढ़ में मरने वालों की संख्या एक समान चार है. छत्तीसगढ़ व त्रिपुरा में एक भी मौत नहीं हुई है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version