December 23, 2024

भारत में कोरोना : लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित, कुल एक्टिव केस 63,624

mh

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना वायरस का फैलाव जारी है और लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए।  24 घंटे पहले जहां 5,611 नए केस मिले थे वहीं गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक और 5,609 मरीज पॉजिटिव पाए गए।  इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,12,359 तक जा पहुंचे हैं। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से अब तक 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 132 मौतें शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय देश में कुल 63,624 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है. अब तक कुल 45,300 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और मौजूदा रिकवरी रेट 40.32 फीसदी है.

कोरोना संक्रमण फैलने के राज्यवार आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है, जहां 2,161 नए पॉजिटिव मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 39,297 तक जा पहुंची है. इस दौरान 1390 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 10,318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

महाराष्ट्र के अलावा तीन और सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु (13,191), गुजरात (12,537) और दिल्ली (11,088) हैं, जहां संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा मामले हैं. हालांकि तमिलनाडु में मौतों का आंकड़ा अन्य दो के मुकाबले 87 ही है और कुल 5,882 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

लेकिन गुजरात में अब तक 749 जानें जा चुकी हैं और 5,219 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कुल 176 लोगों की मौत हुई है और 5,192 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

इस बीच राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या छह हजार के पार 6,015 तक चली गई है. हालांकि इनमें आधे से ज्यादा यानी 3,404 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 147 मरीजों की मौत हुई है.

मध्य प्रदेश (5,735) व उत्तर प्रदेश (5,175) में भी संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा मामले हैं. मध्य प्रदेश में अब तक 267 मरीजों की मौत हो चुकी हैं जबकि उत्तर प्रदेश में यह संख्या 127 है.  

उधर पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल 3,103 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 253 मरीजों की मौत हो चुकी है. बंगाल के बाद 2,602 पॉजिटिव केस के साथ आंध्र प्रदेश का नंबर है, जहां 53 जानें गई हैं.

पंजाब (2,005) में जहां दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस हो गए हैं वहीं बिहार (1,674), तेलंगाना (1,661), कर्नाटक (1,462), जम्मू-कश्मीर (1,390) व ओडिशा (1.052) में यह संख्या एक हजार के पार है. इन राज्यों के बीच कर्नाटक में 41, तेलंगाना में 40,  पंजाब में 38, जम्मू-कश्मीर में 18 बिहार में 10 व ओडिशा में छह मरीजों की मौत हुई है.

हरियाणा में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 993 तक जा पहुंची हैं, जहां 14 लोगों की मौत हुई है जबकि केरल में संक्रमण के 666 मामले दर्ज किए गए हैं और चार लोगों की मौत हुई है.

error: Content is protected !!