January 12, 2025

भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या 1.51 लाख के पार, 24 घंटे में 170 मौतें

corona_test

नई दिल्ली।  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं।  इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं। 

हालांकि पिछले दो दिनों (25 मई- रिकॉर्ड 6,977 नए केस और 26 मई – 6,535 केस) के मुकाबले नए सकारात्मक मामलों में कमी आई है, फिर भी महाराष्ट्र व गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में इस महामारी का तेज फैलाव जारी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या भी 83 हजार के पार 83,004 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 64,426 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट बढ़कर 42.45 फीसदी पहुंच गई है. यह अब तक की सबसे बेहतर दर है. इसके विपरीत देश में मरीजों की मौत की वर्तमान दर 2.86% है. 

कोरोना से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के करीब जा पहुंची है. 24 घंटे के भीतर 2,091 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए और 97 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 54,758 तक पहुंच गई है और मृतक आंकड़ा 1,792 हो चुका है. इस दौरान अब तक 16,954 लोग स्वस्थ हुए हैं.  

महाराष्ट्र की राजधानी  मायानगरी मुंबई की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां 24 घंटे केदौरान संक्रमण के 1002 नए मामले सामने आए और दिनभर में 39 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में कुल सकारात्मक मामले 32,791 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1065 हो गई है.

ज्यादा संक्रमितों के मामले में देश का दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 17,728 पुष्ट मामले सामने आए हैं. इनमें 9,324 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 127 मरीजों की मौत हुई है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 288 मौतें हुई हैं जबकि कुल 14,465 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

हालांकि राजस्थान (7,536 पॉजिटिव), मध्य प्रदेश (7,024) व उत्तर प्रदेश (6,548) में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन तीनों ही राज्यों में रिकवरी दर भी 50 फीसदी से ज्यादा है. राजस्थान में अब तक 4,171, एमपी में 3,689 और यूपी में 3,698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा 305 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में हुई हैं जबकि राजस्थान और यूपी में यह संख्या एक समान 170 है.

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 193 नए केस दर्ज किए गए और पांच मरीजों की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,009 तक जा पहुंची है. इनमें 1486 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कुल मृतकों की संख्या 283 तक जा पहुंची है.

मृतकों की एक सौ से कम संख्या वाले प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश (57), तेलंगाना (57), कर्नाटक (44) और पंजाब (40) हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (24), हरियाणा (17), बिहार (13) ऐसे राज्य हैं, जहां मृतकों की संख्या 10 से ऊपर है.  

संक्रमण के सकारात्मक (पॉजिटिव) मामलों के लिहाज से अन्य शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश (3,171), बिहार (2,983), कर्नाटक (2,283), पंजाब (2,106), तेलंगाना (1,991), जम्मू-कश्मीर (1,759), ओडिशा (1,517), हरियाणा (1,305), केरल (963) और असम (616) हैं. ओडिशा में सात, केरल में छह और असम में चार लोगों की मौत हुई है.

एक सौ से ज्यादा और 500 से कम संक्रमित मामले वाले राज्यों में झारखंड (426), उत्तराखंड (401), छत्तीसगढ़ (361), चंडीगढ़ (266) हिमाचल प्रदेश (247) व त्रिपुरा (207) शामिल हैं. हिमाचल में अब तक पांच मौतें हुई हैं जबकि झारखंड, उत्तराखंड व चंडीगढ़ में यह संख्या एक समान चार है. छत्तीसगढ़ व त्रिपुरा में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. 

error: Content is protected !!