April 1, 2025

भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या पहुंची एक लाख के पार, इनमें 58,802 एक्टिव केस

Coronavirus-in-India
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4,970 नए केस सामने आने के साथ ही अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार जा पहुंचा है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,139 हो चुकी है. इस दौरान कुल 3,163 मरीजों की मौत हुई है, इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 134 मौतें भी शामिल हैं। 

मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 58,802 एक्टिव केस हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है जबकि कुल 39,174 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 2,350 मरीज भी शामिल हैं. इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की मौजूदा दर 38.73 है। 

कोरोना के राज्यवार फैलाव की बात करें तो मायानगरी यानी महाराष्ट्र की स्थिति सबसे भयावह है, जहां 2005 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 35,058 हो चुकी है. इस दौरान 1,249 मरीजों की मौत हुई है जबकि 8,437 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

महाराष्ट्र के अलावा तीन और राज्यों- तमिलनाडु (11,760), गुजरात (11,745) और दिल्ली (10,054) में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में अब तक 694 लोगों की मौत हुई है जबकि दिल्ली में 168 और तमिलनाडु में 81 मौते हुई हैं.

इस बीच राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी इस वायरस का फैलाव तेजी से हो रहा है. राजस्थान में अब संक्रमण के 5,507 केस हैं, जहां 138 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5,236 संक्रमितों के बीच मध्य प्रदेश में 252 जानें जा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में 346 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,605 हुई है और अब तक 118 लोगों की मौत हो चुकी है.

बंगाल में भी मृतकों की संख्या 244 तक जा पहुंची है, जहां संक्रमण के 148 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,825 हुई है. दो हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आंध्र प्रदेश (2,474) में भी हैं, जहां मृतक आंकड़ा 50 तक जा पहुंचा है.

पंजाब (1,980), तेलंगाना (1,597), बिहार (1,391), जम्मू-कश्मीर (1,289) और कर्नाटक (1,246) को लेकर देश में इस समय कुल 14 राज्य हैं, जहां संक्रमण के मामले एक हजार के पार हैं जबकि हरियाणा (928), ओडिशा (876) व केरल (630) भी महामारी का फैलाव थम नहीं रहा है.

संक्रमण से अब तक कर्नाटक व पंजाब में 37-37 लोगों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 36, जम्मू-कश्मीर में 15, हरियाणा में 14, बिहार में नौ एवं ओडिशा व केरल में चार-चार मौतें हुई हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version