December 23, 2024

भारत में कोरोना : एक दिन संक्रमण के रिकार्ड 5,611 केस, मृतकों का आंकड़ा 3,303 पहुंचा

Coronavirus

नई दिल्ली।   विश्वव्यापी कोरोना महामारी का भारत में फैलाव अब रफ्तार पकड़ चुका है।  इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 केस देखने को मिले और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 1,06,750 तक जा पहुंची है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 3,303 मरीजों की मौत हुई है, इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 140 मौतें भी शामिल हैं। 

मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 61,149 एक्टिव केस हैं. यानी इतने लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है जबकि कुल 42,298 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 3,124 मरीज भी शामिल हैं. इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की मौजूदा दर 39.62 है। 

कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 37,136 पहुंच गई हैं. इस दौरान 1,325 मरीजों की मौत हुई है जबकि 9,639 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वस्तुतः राज्य में 24 घंटे के दौरान  2,078 नए पॉजिटिव केस की रिपोर्ट हुई जबकि दिनभर में कुल 76 लोगों की मौत हुई। 

महाराष्ट्र के अलावा तीन और राज्य हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार के ऊपर बढ़ी जा रही है. इनमें  तमिलनाडु (12,448), गुजरात (12,140) और दिल्ली (10,554) शामिल हैं. इन तीनों ही राज्यों में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के क्रमशः 688, 395 और 500 नए केस आए। 

महामारी से मरने वाले मरीजों के मामले में भी गुजरात (719) दूसरे स्थान पर है जबकि उसके बाद मध्य प्रदेश (258), पश्चिम बंगाल (250) हैं, जहां मृतक आंकड़ा 250 के पार है. ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 168, राजस्थान में 143 और उत्तर प्रदेश में 123 मौतें हुई हैं जबकि तमिलनाडु में 84 जानें गई हैं। 

संक्रमित मरीजों की संख्या राजस्थान में 5,845, मध्य प्रदेश में 5,465, उत्तर प्रदेश में 4,926 और पश्चिम बंगाल में 2,961 तक पहुंची है. दो हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (2,532) व पंजाब (2,002) शामिल हैं. आंध्र में जहां 52 लोग मरे हैं वहीं पंजाब में यह आंकड़ा 38 तक पहुंचा है।   

कोरोना संक्रमण के 500 से ज्यादा केस वाले 17 राज्यों में तेलंगाना (1,634), बिहार (1,498), कर्नाटक (1,379), जम्मू-कश्मीर (1,317), ओडिशा (978), हरियाणा (964) व केरल (642) शामिल हैं.  इन राज्यों में सबसे ज्यादा 40 मौतें कर्नाटक में हुई हैं जबकि तेलंगाना में मृतक संख्या 38 है. अब तक जम्मू-कश्मीर में 17, हरियाणा में 14, बिहार में नौ, ओडिशा में पांच एवं केरल में चार लोगों की मौत हुई है।   

error: Content is protected !!