November 22, 2024

भारत में कोरोना : नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन बना रिकॉर्ड, कुल एक्टिव केस 73,560

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला, जब रविवार को पूर्वाह्व आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 6,767 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान कुल 147 मरीजों की मौत हुई। 

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी है कि देश में कोरोना के कुल 1,31,868 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि इस दौरान 3,867 जानें गई हैं. गौरतलब है कि 22 मई को 6,088 और शनिवार को 6,654 नए मरीज सामने आए थे. दोनों ही आंकड़े दिनभर के हिसाब से नए रिकॉर्ड थे.

मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय कुल 73,560 एक्टिव केस हैं. यानी विभिन्न अस्पतालों में इतने लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 54,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 41.28 फीसदी है, जो शनिवार (41.39) से तनिक कम है.

इस वैश्विक महामारी से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे अंदर संक्रमण के और 2,608 मामले सामने आए जबकि दिनभर में 60 मौतें हुईं. राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 47,910 हो गए हैं. इस दौरान 1,577 जानें गई हैं. लेकिन संक्रमितों का रिकवरी रेट काफी कम है और 27.98 फीसदी की दर से अब तक कुल 13,404 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. 

महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में भी 24 घंटे के दौरान 710 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान पांच मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 15,512 हो चुके हैं जबकि मृतक आंकड़ा 100 पार करते हुए 103 हो गया है. संप्रति 7,915 एक्टिव केस हैं और 48.29 फीसदी के रेट से 7,491 मरीज ठीक हो चुके हैं.

संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या के हिसाब से गुजरात (13,664) और दिल्ली (12,910) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. गुजरात में 6,169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 829 मरीजों की अब तक मौत हुए हैं. दिल्ली में 231 जानें गई हैं जबकि 6,267 लोग ठीक हुए हैं.

राजस्थान (6,742), मध्य प्रदेश (6,371) और उत्तर प्रदेश (6,017) में भी संक्रमितों की संख्या छह हजार से ऊपर चल रही है. हालांकि तीनों ही राज्यों में रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर है. राजस्थान में 3,786, मध्य प्रदेश में 3,267 व उत्तर प्रदेश में 3,406 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इन तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा 281 मरीजों की मौत मध्य प्रदेश में हुई है. राजस्थान में 160 व उत्तर प्रदेश में अब तक 155 जानें गई हैं.

चक्रवाती तूफान अम्फान से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 3,459 तक पहुंची है और 269 मरीजों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश (2,757), बिहार (2,380) और पंजाब (2,045) में भी दो हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 56, पंजाब में 39 व बिहार में 11 मरीजों की मौत हुई है.

एक हजार से ज्यादा संक्रमित केस वाले अन्य प्रमुख राज्यों में कर्नाटक (1,956), तेलंगाना (1,813), जम्मू-कश्मीर (1,569), ओडिशा (1,269) व हरियाणा (1,131) शामिल हैं. तेलंगाना में अब तक 49, कर्नाटक में 42, जम्मू-कश्मीर में 21, हरियाणा में 16 और ओडिशा में सात जानें गई हैं.  

केरल में भी 795 पुष्ट मामले दर्ज किए चुके हैं. हालांकि यहां रिकवरी रेट 64.78 प्रतिशत है और कुल 515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि चार मरीजों की मौत हुई है. झारखंड में संक्रमण के 350, असम में 329, उत्तराखंड में 244, चंडीगढ़ में 225 व छत्तीसगढ़ में 214 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. झारखंड-असम में चार-चार, चंडीगढ़ में तीन व उत्तराखंड में दो मरीजों की मौत हुई है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version