December 26, 2024

कोरोना अपडेट : प्रदेश में मिले 251 कोरोना संक्रमित, 10 हजार 813सैम्पलो की हुई जांच

Abs 2019-nCoV virus hologram

Abs 2019-nCoV RNA virus - 3d rendered image on black background. Viral Infection concept. MERS-CoV, SARS-CoV, ТОРС, 2019-nCoV, Wuhan Coronavirus. Hologram SEM view.

०० प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.32 प्रतिशत

रायपुर| प्रदेश में आज 07 जुलाई की स्थिति में 10 हजार 813 सैंपलों की जांच की गई जिसमे 251 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.32 प्रतिशत है| प्रदेश के 24 जिलों से 251 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नही आया है|

प्रदेश के 07 जिलो में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजो की सख्या रही तथा 02 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं है, प्रदेश मे आज 07 जूलाई को 24 जिला कोंडागांव, बस्तर, कांकेर एवं रायगढ़ से 01-01, गरियाबंद, दंतेवाड़ा एवं धमतरी से 02-02, जशपुर एवं बलरामप ुर से 03-03, महासमुंद, मुंगेली एवं कोरबा से 04-04, बालोद एवं का ेरिया से 06-06, कबीरधाम से 07, जांजगीर-चा ंपा से 09, सूरजप ुर एवं बला ैदाबाजार से 10-10, सरग ुजा से 13, बिलासपुर स े 15, बेम ेतरा स े 17, राजना ंदगा ंव से 24, द ुर्ग से 45, रायपुर से 61 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिला ें में कोरोना का का ेई नया मामला नही ं आया है।

प्रदेश में आज 02 जिले सुकमा एवं नारायणप ुर में का ेरा ेना के सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 07 जिल े बीजाप ुर एवं कोंडागांव म ें 01-01, गरियाबंद में 02, द ंतेवाड़ा मे ं 04, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मे ं 05, बस्तर एवं धमतरी म ें 10-10 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

error: Content is protected !!