April 3, 2025

भारत में कोरोना वायरस का कहर : 24 घंटे में आए 2600 से ज्यादा केस, 40 हजार संक्रमित

india
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।  इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन चार मई से अगले दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है।  देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1301 हो गई है।  वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39,980 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 10,632 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 28,046 लोगों का अब भी इलाज जारी है। 

देश में घातक विषाणु के चलते हुईं कुल 1,301 मौतों में से सर्वाधिक 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद 262 लोगों की गुजरात में, 151 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है। 

तमिलनाडु में मृतक संख्या 29, तेलंगाना में 28 जबकि कर्नाटक में मरनेवालों की संख्या 25 हो गई है। 

पंजाब में इस घातक बीमारी से 20 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू-कश्मीर में आठ, केरल, बिहार और हरियाणा में चार-चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। 

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version