December 31, 2024

Coronavirus Latest Data: बीते 24 घंटे में दिखा कोरोना का सबसे ज्यादा कहर, 3900 नए केस, 195 मौत

corona_india_news

नई दिल्ली।  भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 3900 नए केस सामने आए हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 195 रहा। इससे पहले एक दिन में इतने अधिक पॉजिटिव केस और मृतक संख्या नहीं देखी है। इस तरह देश में कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 46,433 पहुंच गई है। इनमें 32,134 एक्टिव केस हैं यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न हिस्सों में इलाज चल रहा है। सुकून वाली बात यह है कि अब तक 12,727 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। देश में मरने वालों का आंकड़ा 1568 पहुंच गया है। माना जा रहा है कि ज्यादा जांच होने से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 32,138 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 12727 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

देश में घातक विषाणु के चलते हुईं कुल 1,568 मौतों में से सर्वाधिक 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद 290 लोगों की गुजरात में, 165 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 45 और पश्चिम बंगाल में 35 आंध्र प्रदेश में 36 लोगों की मौत हुई है.

अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है.

असम में इस वायरस के कारण अब तक 1 एक व्यक्ति की मौत हुई है.  बिहार में चार लोगों की, मौत हुई इस वायरस की वजह से हुई है.

हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में एक, जम्मू-कश्मीर में आठ, झारखंड में तीन, कर्नाटक में 26, केरल में चार और मेघालय में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं. ओडिशा राज्य में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. पंजाब में 21, राजस्थान में 71, तमिलानडु में 30, तेलंगाना में 29, उत्तराखंड में एक, उत्तर प्रदेश में 45 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,974 है. मध्य प्रदेश में 2942 है. झारखंड में 115, कर्नाटक में 642, लद्दाख में 41, असम में 43, बिहार में 517, चंडीगढ़ में 94, दिल्ली में कोरोना मरीज की संख्या 4549 है. वहीं गुजरात में 5428 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. हरियाणा में 442 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में 963 मामले, उत्तर प्रदेश में 2742 मामले, तेलंगाना में 1082, राजस्थान में 2886 मामले सामने आ चुके हैं. 

error: Content is protected !!