December 25, 2024

CG : सड़क किनारे खड़ी युवती को चार पहिया वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

cg-crime-6

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें घर के बाहर खड़ी युवती को टेंट हॉउस के चार पहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामले में सरकंडा पुलिस गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, सीपत थाना क्षेत्र के सेलर की रहने वाली सौम्या उर्फ सोमी केंवट बिलासपुर में बहतराई रोड स्थित मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी. हादसे के समय सोमी अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ी हुई थी, तभी नवीन टेंट हाउस के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है कि आरोपी ड्राइवर घटना के बाद मौका देखकर भाग निकला. जिसकी तलाश में सरकंडा पुलिस जुटी हुई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version