November 24, 2024

येदियुरप्पा सरकार पर संकट, पार्टी में उभरे असंतोष के स्वर

बेंगलुरु।  कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जारी लॉकडउन के बीच कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की सरकार में असंतोष दिख रहा है. भाजपा के कुछ असंतुष्ट बागी विधायकों ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर एक बैठक की है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बसनगौडा पाटिल यतनाल, उमेश काठी और मुरुगेश निरानी शामिल थे। 

बैठक में शामिल भाजपा विधायकों की मांग है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को बदल दिया जाए और उन्हें मंत्री पद दिया जाए. कई दिनों से गुप्त बैठक कर रहे भाजपा विधायक ‘नेतृत्व’ परिवर्तन की कोशिश में लगे हुए हैं.विधायकों की गुप्त गतिविधियां मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के संज्ञान में भी आई हैं. सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने बागी विधायकों से संपर्क किया और उनकी उम्मीदों को पूरा करने का वादा किया. वैसे, बागी विधायकों के सूत्रों के अनुसार अभी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. सभी विधायक अपनी मांग पर अड़े हैं. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version