April 2, 2025

भोरमदेव महोत्सव में भीड़ का उत्पात : हजारों कुर्सियां तोड़ डालीं, कार्यक्रम बंद कराने की आई नौबत

BMD

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के बीच दर्शकों की भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है। भजन गायक हंसराज रघुवंशी के गायन के दौरान भीड़ ने 2 हजार से अधिक कुर्सियां तोड़े। सामने आने के लिए बेकाबू भीड़ ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद कार्यक्रम को बंद कराने की नौबत आ गई।

दो दिवसीय महोत्सव का गुरुवार को समापन है। कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के लिए 8 हजार कुर्सियां लगाया गया था। वहीं हंगामे के बाद कलेक्टर मंच के कोने में मायूस बैठे दिखे। गायक हंसराज की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम को बंद करना पड़ा। वहीं भीड़ को संभालने में शासन प्रशासन के पसीने छूट गए।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub