बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़, झारखंड का सीआरपीएफ जवान शहीद
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब दो बजे नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया। समाचार के लिखे जाने तक मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने या अन्य जवानों के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए भेजी गई थी। सोमवार दोपहर मिरतुर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हो गई। इसमें सीआरपीएफ के जवान मुन्ना यादव निवासी महादेवगंज, जिला साहिबगंज (झारखंड) शहीद हो गए। एसपी ने बताया कि जवानों के साथ नक्सलियों की करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली। जवान अभी भी इलाके में फंसे हुए हैं इसलिए पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।