April 4, 2025

CG : कुशन वाली सीटें, जीपीएस ट्रेकिंग, स्टेशन डिस्प्ले, समेत कई तरह की मिलेंगी सुविधाएं, जानें 10 रुपये किराया वाली ट्रेन की खास बातें

TTTTTTT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ का नया रायपुर अब रेलवे से कनेक्ट हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राम में आयोजित आमसभा और लोकार्पण शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया था। सोमवार से इस ट्रेन का नियमित संचालन शुरु हो गया है। नया रायपुर को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए बीते 9 सालों से मांग हो रही थी।

किराया मात्र 10 रुपये
इस नई मेमू सेवा के शुरू होने से अब रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री होते हुए नया रायपुर तक पहुंच आसान हो गई है। मात्र 10 रुपये के किराये में यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से राज्य सचिवालय, मंत्रालय, आवासीय क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत हजारों कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन इससे लाभ मिलेगा।

अधिकारियों ने कहा- रेल सेवा की शुरुआत से अब रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री होते हुए नया रायपुर तक यात्रियों के लिए सीधी और किफायती ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी। यह सेवा नया रायपुर को रायपुर शहर और क्षेत्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर है। यह न केवल यात्रियों के समय और धन की बचत करेगा, बल्कि नया रायपुर को आवागमन, निवेश और आवासीय विकास की दृष्टि से नई उड़ान देगा।

मेमू ट्रेन सेवा की प्रमुख विशेषताएं
अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन, उच्च गति, ऊर्जा दक्षता और आरामदायक यात्रा अनुभव
स्टॉपेज: रायपुर, मंदिर हसौद, नया रायपुर सीबीडी, केंद्री और अभनपुर
विशेषता: कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियां, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, जीपीएस-आधारित स्टेशन डिस्प्ले, सीसीटीवी निगरानी, बायो-टॉयलेट्स

पीएम मोदी ने दी थी कई सेवाएं
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 मार्च को छत्तीसगढ़ की 4 पूर्ण रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और 7 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जो आने वाले समय में राज्य के रेल नेटवर्क को और सशक्त बनाएंगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version