March 26, 2025

गौ तस्करी के खिलाफ दंडवत यात्रा : बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की

bisen
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गौ तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अनूठी दंडवत यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारियल पकड़कर दंडवत करते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया। इस यात्रा का नेतृत्व उमेश बिसेन और मेघा चौहान ने किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राष्ट्रीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी इस आंदोलन में हिस्सा लिया। वे हाथों में बैनर और पोस्टर लिए पैदल चलते रहे और गौ तस्करी के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि जिले में गौ तस्करी बड़े स्तर पर हो रही है, जिससे अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से गौ तस्करी की गहराई से जांच करने और इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की।

गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग
इसके अलावा, कार्यकर्ताओं की एक प्रमुख मांग गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की भी रही। उनका कहना था कि गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। इसलिए सरकार को इसे विशेष दर्जा देना चाहिए।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
यात्रा के अंत में प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की अपील की। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version