November 24, 2024

दंतेवाड़ा: दो दिनों से लापता जवान का मिला शव, नक्सली हत्या की आशंका

दंतेवाड़ा। बोदली कैम्प में तैनात एक हेड कॉस्टेबल का शव बोदली और करियामेटा के बीच सड़क पर 5 दिनों बाद मिला है. पुलिस नक्सली हत्या की आशंका जता रही है. एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है. 

एसपी ने बताया कि सड़क पर मिला शव हेड कांस्टेबल कनेश्वर नेताम का है. जो बीते 28 अगस्त को कैम्प से अचानक फरार हो गया था. इससे पहले 26 अगस्त को जवान बोदली कैम्प में पोस्टिंग में आया था. कैम्प से फरार होने के बाद उसकी तलाश लगातार आस-पास के गांव में की जा रही थी. कैम्प से फरार होने की सूचना मृतक कांस्टेबल के परिजनों को भी दी गई थी. गांव वालों ने हत्या की या नक्सलियों ने हत्या की, इस बात की पतासाजी की जा रही है. जवान के शव के पास से कोई पर्चा पोस्टर भी बरामद नहीं हुआ है.

बता दे कि हाल में ही इसी तरह से बीजापुर जिले के कुटरू थाना से एक 58 वर्षीय एएसआई को नक्सलियों ने अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था और अब ये दूसरी घटना है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version