April 7, 2025

दंतेवाड़ा : 5 लाख का इनामी नक्सली हिडमा मुचाकी मारा गया

NAXAL
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दंतेवाड़ा।  नक्सलियों और DRG के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है. मारे गए नक्सली हिडमा मुचाकी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. नक्सली के शव के पास से सुरक्षाबलों ने 9 एमएम का एक पिस्टल बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल और मारजुम के जंगलों में सुबह डीआरजी और सीएएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसी मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलाबारी में एक इनामी नक्सली हिड़मा मुचाकी मारा गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को जान से मारने की कोशिश की गई थी. हालांकि, डीआरजी टीम ने ग्रामीण का रेसक्यू कर लिया. इस घटना के बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर डीआरजी और सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी, जिसके तहत 5-5 किलो के दो आईडी और 300 मीटर तार भी बरामद किए गए.

सूचना के मुताबिक, बगल की पहाड़ी में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. डीआरजी के जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया. इस मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया. मारे गए नक्सली की पहचान हिडमा मुचाकी के रूप में की गई है. नक्सली पर 5 लाख का इनाम घोषित था.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version