दंतेवाड़ा पुलिस का ‘ऑपरेशन जिंदगी’ हुआ सफल, शंकनी नदी में फंसे 7 मजदूरों को बचाया
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शंकनी नदी में फंसे सात मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। दंतेवाड़ा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल सभी लोगों को नदी से बाहर निकाला। जानकारी के मुबातिक, नदी में 5 महिलाएं और 2 पुरुष फंस गए थे।
जानकारी मुताबिक, 5 महिलाएं और 2 पुरुष नदी के बीच रेत के टापू में गए थे. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी नदी के बीच फंस गए. जिन्हें दंतेवाड़ा पुलिस ने रस्सियों के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
शंकनी नदी में फंसे सभी सात मजदूर चंदेनार गांव के निवासी हैं. फिलहाल सभी मजदूरों को डॉक्टर्स से जांच कराकर घर भेजा जा रहा है. उन्होंने जान बचाने के लिए पुलिस टीम का धन्यवाद दिया है.