November 28, 2024

श्रमिक की मौत : मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे उरला की जैनम फेरो एलायस फैक्ट्री में पांच दिन पहले एक हादसा हो गया था।  इस हादसे में 2 मजदूर गंभीर रूप से झूलस गए थे, इनमें से एक मजदूर की रविवार को रात इलाज के दौरान मौत हो गई।  


मजदूर की मौत से आक्रोशित श्रमिकों ने रविवार की रात कंपनी के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर दिया. सूचना मिलते ही उरला सीएसपी सहित आसपास के थाना क्षेत्रों का बल मौके पर पहुंच गया. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे.

घटना 15 दिसंबर की थी जब गैस पाइप फटने से कंपनी में काम कर रहे दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे. उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम रायपुर के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार को शुभम बरेठ नाम के श्रमिक की मौत हो गई.रविवार की रात मुक्तांजली में मृतक का शव फैक्ट्री के सामने ले जाकर श्रमिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृतक के परिजन कंपनी से बीस लाख मुआवजे की मांग की. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन करते हुए कंपनी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन में उनका साथ दिया. 

error: Content is protected !!