January 10, 2025

कैबिनेट मंत्री का निधन : तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, काफी समय से थे बीमार

मंत्री-चंदन-राम-दास

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का बुधवार को निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार थे. उनका काफी समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्री के निशन पर दुख जताते हुए उनके कामों के लिए याद किया है.

चंदन राम दास उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. वह धामी सरकार में समाज कल्याण और परिवहन मंत्रालय का कामकाज संभाल रहे थे.

तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
उत्तराखंड सरकार ने मंत्री राम दास के निधन पर दुख जताया है. इसके साथ ही बुधवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों को एक दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. राज्य सरकार ने तीन दिन के शोक की भी घोषणा की है.

error: Content is protected !!