December 25, 2024

तेंदुआ की मौत : शिकार की तलाश में गांव की ओर आया, कुंए में गिर गया

tendua-ko

कोरिया।  छत्तीसगढ़ के कोकोरिया जिलान्तर्गत वन परीक्षेत्र कुंवारपुर के तिलौली बीट में एक तेंदुआ की कुएं में गिरने से मौत हो गई।  ग्रामीणों को तिलौली के एक कुएं में तेंदुआ दिखाई दिया था।  जहां ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।  सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ को कुएं से बाहर निकाला। 

ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ दिन निकलने से पहले ही कुएं में गिरा था. वहीं लोगों ने जब खेत के कुएं में जाकर देखा तो तेंदुआ पानी के ऊपर दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. लेकिन तेंदुआ को बचाया नहीं जा सका।  लोगों का कहना है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव की ओर आया होगा। 

वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ को कुएं से बाहर निकाल लिया है. कहा जा रहा है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में आया होगा और रात के समय कुंए में गिर गया।  जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं वन विभाग ने तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!