April 7, 2025

तेलंगाना के CM को दिल्‍ली पुलिस ने जारी किया समन, सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो डालने का मामला

REVANTH
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्‍ली। गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो एडिट कर उसको गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डालने के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी पर एक्‍शन लिया है. पुलिस ने रेड्डी को पेश होने के लिए कहा है. आरोप है कि तेलंगाना के सीएम ने अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ की थी. गृह मंत्री ने कुछ और बयान दिया था, उसको किसी और बयान से जोड़कर सोशल मीडिया पर डाला गया था.

तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. सीएम को 1 मई को दिल्ली पुलिस ने अपने नोटिस के मुताबिक तेलंगाना सीएम को जांच के लिए बुलाया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने यह भी साफ किया है कि गृह मंत्री के वीडियो के मामले में जिस किसी की भी संलप्तता है, गलत तरीके से वीडियो को एडिट कर उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने में उसे शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कुल पांच लोगों की पहचान की गई थी। इस लिस्‍ट में तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी का भी नाम है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version