दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया फ्लाइट के इंजन में खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 216 यात्री थे सवार
नईदिल्ली। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद रूस के मगदान एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस विमान में 216 पैसेंजर और 16 क्रू मेंबर सवार थे. जानकारी के मुताबिक, विमान के एक इंजन में खराबी थी. एयर इंडिया ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
एयरलाइन ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI173 के एक इंजन में खराबी थी. इस विमान में 16 क्रू मेंबर सहित 232 लोग सवार थे. तकनीकी खराबी के कारण इसे डायवर्ट किया गया और फिर इसे रूस के मगदान एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयरलाइन ने अपने बयान में आगे कहा कि विमान के इंजन में जो खराबी थी, उसकी जांच की जा रही है.
मगदान-सैन फ्रांसिस्को के लिए कल चलेगी दूसरी फ्लाइट
एयर इंडिया ने कहा कि वह कल मगदान से सैन फ्रांसिस्को के लिए दूसरी फ्लाइट संचालित करेगी. इसमें AI173 के सभी यात्री सवार होंगे, जो इस समय मगदान के होटलों में ठहरे हुए हैं. हम प्रयास कर रहे हैं कि सभी यात्री सुरक्षित रूप से जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचें.
डिब्रूगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट की गुवाहाटी में इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया ने कहा कि सभी यात्रियों को उचित सभी सहायता प्रदान की जा रही है. सभी यात्रियों को जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए एक वैकल्पिक विकल्प प्रदान किया जाएगा. दो दिन पहले डिब्रूगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट की गुवाहाटी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान के इंजन में तकनीकी खराबी थी. इस विमान में 150 से अधिक लोग सवार थे.
पिछले महीने टल गया था एक बड़ा हादसा
बता दें कि पिछले महीने एक बड़ा हादसा टल गया था. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 475 लैंडिंग दो बार हो गई थी. तीसरी बार में विमान लैंड किया. दरअसल, एयर इंडिया की यह फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरी थी. जोधपुर पहुंचकर पायलटों ने दो बार लैंडिंग की कोशिश की लेकिन नहीं लैंडिंड कर पाई. इसके बाद पायलट ने एयरपोर्ट का चक्कर लगाया और कुछ देर बाद फिर लैंडिंग की कोशिश की. तीसरा प्रयास सफल रहा.