December 23, 2024

CG : अलग-अलग जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे डिप्टी CM साव, मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी…

arun sao

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 24 दिसम्बर को धमतरी, रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा और बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री अरुण साव 24 दिसम्बर को सुबह 10.20 बजे इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय अतिथि गृह रायपुर से प्रस्थान कर 10.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे.

उप मुख्यमंत्री साव धमतरी के पुराना बस स्टैण्ड स्थित मंडी मैदान में सुबह 11.15 बजे आयोजित नवनिर्वाचित विधायक सम्मान समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.15 बजे धमतरी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर और दोपहर 1 बजे कर्माधाम, कृष्णा नगर, संतोषी नगर रायपुर में आयोजित नवनिर्वाचित विधायक सम्मान समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे.

उप मुख्यमंत्री साव कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.20 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और राजनांदगांव में जिला चिकित्सालय के पास साहू सदन बसंतपुर में दोपहर 3 बजे आयोजित नवनिर्वाचित विधायक सम्मान समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे हेलीपेड राजनांदगांव से हेलीकॉप्टर द्वारा बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे और बेमेतरा में शाम 5.30 बजे एकेडमी वर्ड स्कूल बेमेतरा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री साव कार्यक्रम के बाद शाम 7 बजे बेमेतरा से कार द्वारा बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और बिलासपुर के एन.ई.आई. रेल्वे इंस्टिट्यूट बुधवारी बाजार में सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री साव बिलासपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

error: Content is protected !!