December 12, 2024

12 नक्सली मारे जाने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुरक्षा बल के जवानों को दी बधाई, कहा – नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई

VIJAY-NAXAL

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षा बलों को कामयाबी मिल रही है. आज फिर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सली मारे गए हैं. जवानों की इस कामयाबी पर गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने नई रणनीति के तहत काम किया जा रहा है.

मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है. पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. बताया जा रहा कि मुठभेड़ में डीवीसी लेवल के हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के शवों के साथ-साथ घातक हथियार भी बरामद किया गया है. मारे गए नक्सलियों पर महाराष्ट्र शासन की ओर से 51 लाख का इनाम घोषित था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version