March 30, 2025

वनडे क्रिकेट में स्पिनरों की तबाही… USA ने तोड़ दिया भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, रचा इतिहास

kheklkl

नई दिल्ली। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। किसी भी मैच में कब क्या नया रिकॉर्ड बन जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। ऐसा ही कुछ अमेरिका और ओमान के बीच खेले गए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच में अमेरिका की टीम ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए भारतीय टीम के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को धस्वत कर दिया। यह रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में सबसे छोटे टोटल को डिफेंड करने का। इस रिकॉर्ड के अलावा मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया।

दरअसल ओमान के खिलाफ इस मैच में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में सिर्फ 122 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। टीम की तरफ से सिर्फ 5 ही बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने दहाई के आंकड़े को पार किया था। निराशाजनक बैटिंग के बाद सिर्फ गेंदबाजों से ही उम्मीद बची हुई थी कि वह कुछ कमाल दिखा पाए और ऐसा ही देखने को भी मिला।

बल्लेबाजी में सिर्फ 122 रन बनाने के बाद अमेरिका के गेंदबाजों ने कमाल ही कर दिया। ओमान की टीम को अमेरिका ने 25.3 ओवर के खेल में सिर्फ 65 रन पर समेट कर 57 रन से मैच को जीत लिया। इसके साथ ही अमेरिका ने सबसे कम टोटल को डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह कारनामा भारतीय टीम ने 1985 में किया था।

40 साल पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर सिर्फ 124 रन बनाकर इसे डिफेंड किया था। हालांकि, अब सबसे कम टोटल को सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम दर्ज हो गया है।

रिकॉर्ड ब्रेकिंग इस मुकाबले में गेंदबाजी में भी एक बड़ा कारनामा हुआ। दरअसल इस मैच में दोनों की तरफ से एक भी पेस बॉलर का इस्तेमाल नहीं किया गया। दोनों ही टीमों ने सिर्फ स्पिनरों से बॉलिंग कराई, जिसमें कुल 19 विकेट गिरे। इस तरह वनडे में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब दोनों पारियों में सिर्फ स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया।

error: Content is protected !!
News Hub