December 24, 2024

धमतरी : गंगरेल गार्डन में हाथियों ने किया हंगामा, जमकर की तोड़फोड़; घंटों बाद हुआ सुरक्षा गार्डों का रेस्क्यू

dhamtari_1613

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में गुरुवार देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। गंगरेल गार्डन में हाथी सुबह तक तोड़फोड़ करते रहे। इस दौरान गार्डन की सुरक्षा में लगे दो गार्ड भी वहां फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम दोनों गार्डों को रेस्क्यू कर सकी। इसके बाद ढोल, नगाड़े और मशाल लेकर हाथियों को खदेड़ा गया। गार्डन में करोड़ों रुपयों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक, गंगरेल बांध के पास करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से गार्डन बनाया गया है। इस गार्डन की सुरक्षा में रात को दो गार्ड तैनात रहते हैं। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे 19 हाथियों के दल ने गार्डन में धावा बोल दिया। इसके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतने हाथियों को एक साथ गार्डन में उत्पात मचाते देख गार्ड भी सहम गए। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात करीब 2.30 बजे दोनों गार्डों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों को वहां से निकालने का प्रयास शुरू किया। करीब सुबह 5 बजे हाथियों को वहां से बाहर जंगल की ओर खदेड़ा जा सका। तब तक हाथियों ने गार्डन में लगे झूले, कुर्सियां तोड़ डाली। पेड़-पौधों को भी रौंद चुके थे। बताया जा रहा है कि हाथियों का यह दल कुछ दिनों से विश्रामपुरी, तुमाबुर्जग, खडकीटोला के जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग ने लोगों को जंगल की ओर जाने से अलर्ट किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version